जयपुर : करंट से दस साल के बच्चे की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने निगम को दिया 5 लाख की क्षतिपूर्ति का आदेश

By: Ankur Thu, 19 Aug 2021 09:49:40

जयपुर : करंट से दस साल के बच्चे की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने निगम को दिया 5 लाख की क्षतिपूर्ति का आदेश

कुछ दिनों पहले 14 जुलाई को मानसरोवर के सेक्टर 42 के पार्क में हाईमास्ट पोल के तार की चपेट में आने से दस साल के गौरव की मृत्यु हुई थी। जबकि पार्क में रख-रखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की थी। पार्क में कई दिनों से तार खुला पड़ा रहा लेकिन किसी भी जिम्मेदार अफसर या कर्मचारी ने उसे सही करवाने की जहमत तक नहीं उठाई। इस घटना पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया था। अब मानवाधिकार आयोग ने ग्रेटर नगर निगम को निर्देश दिया है कि वह मृतक बच्चे की मां को पांच लाख रुपए क्षतिपूर्ति दे। इस राशि में से एक लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड से स्वीकृत हो चुकी है। इसलिए निगम बाकी चार लाख रुपए का चेक मृतक की मां को आदर सहित दे।

आयोग ने कहा कि निगम को यह स्वतंत्रता है कि वह राशि जिम्मेदार अफसर या फर्म से वसूल करे। अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने यह आदेश करंट से बच्चे की मौत पर लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान मामले में दिया। आयोग ने निगम की कार्यवाहक मेयर द्वारा मृतक बच्चे के परिजनों के लिए जारी किए गए दो लाख रुपए के चेक को फाड़ने की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि यदि बच्चे की मां ने चेक नहीं लिया था तो मेयर को तुरंत ऑफिस में जमा करवाना चाहिए था जबकि उन्होंने चेक फाड़ दिया। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में लोक प्रतिनिधियों से संयम बरतने की अपेक्षा की जाती है।

ये भी पढ़े :

# हनुमानगढ़ : बच्चे शहीदों की कुर्बानी को याद रखें इसलिए वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक, लगाए 375 चित्र और प्रतिमाएं

# अफगानिस्तान संकट: तालिबान ने भारत के साथ कारोबार पर लगाई रोक

# देश छोड़ रहे अफगानी लोगों पर धारदार हथियार और कोड़ों से हमला कर रहा तालिबान, काबुल एयरपोर्ट पर फिर से फायरिंग

# अलवर : पत्नी ने घूंघट नहीं निकाला तो गुस्से में पति ने 3 साल की मासूम को आंगन में उछाला, मौत

# नाइजर में हथियारबंद लोगों ने 37 नागरिकों की कर दी हत्या, 13 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com